इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे व्यस्ततम इंदौर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 10 महीने में यह पांचवीं बार है जब इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल के माध्यम से धमकी भेजी गई है। शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। एरोड्रम पुलिस ने देर शाम मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।

एरोड्रम पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह ने अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामला शुक्रवार सुबह का है, लेकिन एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ा होने की वजह से प्रबंधन ने तब इस खबर को सार्वजनिक नहीं किया था।

धमकी भरे मेल के आखिरी में जय महाकाल और जय आदि शक्ति भी लिखा हुआ है। बता दें कि तीन दिन पहले राजस्थान में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट को धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें मध्य प्रदेश-राजस्थान के रेलवे स्टेशन, महाकाल मंदिर समेत धार्मिक स्थलों में विस्फोट करने की बात लिखी थी।