भोपाल में एमडी ड्रग तस्करी नेटवर्क का बड़ा खुलासा, पार्टियों में सप्लाई करता था साइबर सुरक्षा का छात्र
भोपाल पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी छात्र अली असगर को 5 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ा। आरोपी मुंबई से ड्रग लाकर पार्टियों में सप्लाई करता था।
भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एमडी ड्रग की सप्लाई से जुड़े एक अहम मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने साइबर सुरक्षा का कोर्स कर रहे 19 वर्षीय छात्र को पांच ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मुंबई से ड्रग लाकर भोपाल में सप्लाई करने और शहर में होने वाली पार्टियों में इसे खपाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान अली असगर जाफरी के रूप में हुई है जो कोहेफिजा इलाके के मिलन शादी हाल के पास का रहने वाला है। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक लालघाटी क्षेत्र में ड्रग सप्लाई करने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने केयरवेल अस्पताल के सामने स्थित सुनसान रास्ते पर घेराबंदी कर एक कार सवार युवक को पकड़ा।
यह भी पढ़ें:उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, हिमाचल में बर्फबारी से यातायात ठप, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से पांच छोटे पैकेटों में रखी गई करीब पांच ग्राम एमडी ड्रग बरामद की। इसके साथ ही आरोपी की कार, एक आईफोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्रग की डिलीवरी के लिए उसी स्थान पर ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई के एक संस्थान में साइबर सुरक्षा का कोर्स कर रहा है। पढ़ाई के दौरान दोस्तों के साथ क्लब और पार्टी के संपर्क में आने से वह पहली बार नशे की दुनिया में पहुंचा था। धीरे-धीरे उसे एमडी ड्रग की लत लग गई और पार्टी करने के लिए वह खुद ड्रग खरीदकर लाने लगा।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, कांग्रेस ने पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की
आरोपी ने यह भी कबूल किया कि वह मुंबई में एक युवक से एमडी ड्रग खरीदता था और उसे भोपाल लाकर यहां सप्लाई करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ड्रग की सप्लाई किन-किन पार्टियों में की जा रही थी और मुंबई का सप्लायर कौन है।




