इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 14 वर्षीय छात्रा की मोबाइल फटने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त उसके हाथ में वीवो कंपनी का 3 साल पुराना मोबाइल फोन था। वह चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी। इसी दौरान अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया।

मामला इंदौर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर सांवेर के चंद्रावती गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक 14 साल की छात्रा उर्वशी पिता जितेंद्र चौधरी सिमरोड गांव की रहने वाली थी। वह अपने मौसा घनश्याम चौधरी और मौसी सीमा बाई के यहां गई थी। मौसा के घर पर ही वह एक रूम में उनका वीवो कंपनी का तीन साल पुराना मोबाइल चार्जिंग पर लगे होने के साथ इस्तेमाल कर रही थी। तभी अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया।

उर्वशी के पिता जितेंद्र चौधरी होम्योपैथिक डॉक्टर हैं।परिजन के मुताबिक 9वीं क्लास की छात्रा के पास खुद का मोबाइल नहीं था। वह घर पर माता-पिता का मोबाइल इस्तेमाल करती थी। मौसी के घर जाने पर वह मौसा का मोबाइल चला रही थी। सांवेर टीआई कमल सिंह गहलोद ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण छात्रा गर्दन के आसपास गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था। मगर उसकी जान नहीं बच सकी थी। हालांकि जहां ये घटना हुई थी उस रूम को सील कर दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।