दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। जिसकी वजह से जिले के कई गांव दहशत में आ गए। अलग-अलग स्थानों पर हुई इन घटनाओं में एक महिला और 12 से अधिक बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक चरवाहा गंभीर रूप से झुलस गया।
पहली घटना ग्राम बड़ोंनकला के पुराना खेड़ा डेरा इलाके की है। यहां बबलू यादव की पत्नी अचानक बिजली की चपेट में आ गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना जिगना थाना क्षेत्र के बांकड़े बाबा मंदिर के पास जंगल की है। यहां चरवाहा किसान सरनाम राजपूत बकरियां चराने गया था। तभी तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से उसकी एक दर्जन से ज्यादा बकरियां मौके पर ही मर गईं। सरनाम खुद भी झुलस गया, हालांकि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
तीसरी घटना वन क्षेत्र दावलपीर शाह मजार के पास हुई। यहां अचानक गिरी बिजली ने एक बड़े पेड़ को पलभर में चकनाचूर कर दिया। धमाके से लकड़ियां दूर-दूर तक बिखर गईं और वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। उस समय उर्स से पहले की तैयारियां चल रही थीं। सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिजली गिरने का नजारा बेहद भयावह था। कई लोगों ने इसे अपने मोबाइल कैमरों में कैद भी कर लिया।