भोपाल। राजधानी भोपाल से रोजाना लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला किया है। पिछले साल सामने आई चोरी और असुरक्षा की घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने मिलकर नया सुरक्षा मॉडल लागू किया है। इसका असर अब साफ दिखाई देने लगा है।
इस नए मॉडल के तहत ट्रेनों में लगातार गश्त, सादे कपड़ों में जवानों की तैनाती और तकनीकी निगरानी को तेज किया गया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों और अधिक भीड़ वाली गाड़ियों पर खास नजर रखी जा रही है। खासकर रात के समय चलने वाले कोच और संवेदनशील ट्रेनों में चेकिंग अभियान को और सख्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:1 फरवरी से महंगे हो जाएंगे सिगरेट और गुटखा, सरकार ने तंबाकू प्रोडक्ट्स पर बढ़ाया टैक्स
साल 2025 में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई के नतीजे भी सामने आए हैं। अब तक 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चोरी के 125 मामलों में यात्रियों का सामान बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत करीब 33 लाख रुपये बताई जा रही है। राहत की बात यह है कि चोरी हुए मोबाइल फोन में से लगभग आधे फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिए गए हैं।
चोरी की अधिक शिकायतें मिलने के बाद बिलासपुर एक्सप्रेस और इंदौर एक्सप्रेस को विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं, इटारसी से रानी कमलापति स्टेशन के बीच के रेल खंड को सेंसिटिव जोन घोषित किया गया है। इस पूरे हिस्से में अतिरिक्त पेट्रोलिंग के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें:MP: नर्मदापुरम में रेप के बाद छात्रा की हत्या, नर्मदा में फेंका शव
महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने जीरो टालरेंस नीति अपनाई है। छेड़छाड़ या महिलाओं से जुड़े मामलों में अब तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पहले जहां ऐसे मामलों के निपटारे में महीनों लग जाते थे। लेकिन अब औसतन दो महीने के भीतर ही केस सुलझाए जा रहे हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से चलने वाली और भोपाल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। लगातार गश्त, सादे कपड़ों में तैनात जवान और तकनीकी निगरानी के जरिए ट्रेनों के भीतर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा रहा है। आरकेएमपी थाना प्रभारी एमएस सोमवंशी के मुताबिक, यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद सफर देना रेलवे की पहली जिम्मेदारी है और इसी दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर ने 19 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म, रिसॉर्ट में बुलाकर की ज्यादती