बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी स्थित खेतिया थाना क्षेत्र से वाहन चोरी के एक मामले में पुलिस जांच ने ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, जिस व्यक्ति ने खुद को पीड़ित बताकर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जांच में वही असल चोर निकला। बैंक की फाइनेंस किश्त और गिरवी रखे पैसों से बचने के लिए उसने अपनी ही पिकअप चोरी कराने की साजिश रची थी।
मामला ग्राम मलगांव निवासी विनोद पिता आमलाल वास्कले से जुड़ा है। विनोद ने बीते 25 दिसंबर को खेतिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पिकअप वाहन (MP46ZC3998) हनुमान चौक से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें:चोरी पर लगाम लगाने के लिए भोपाल रेल मंडल ने अपनाया नया सुरक्षा मॉडल, सादे कपड़ों में गश्त करेंगे जवान
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और खेतिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी दौरान जो सामने आया वह पूरी कहानी को पलट देने वाला था। सीसीटीवी फुटेज में कथित फरियादी विनोद खुद अपनी पिकअप वाहन को ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके आधार पर पुलिस ने उसे थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें:1 फरवरी से महंगे हो जाएंगे सिगरेट और गुटखा, सरकार ने तंबाकू प्रोडक्ट्स पर बढ़ाया टैक्स
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पिकअप पर निजी बैंक की फाइनेंस किश्त बकाया थी। इसके अलावा उसने वाहन को किसी अन्य व्यक्ति के पास करीब तीन लाख रुपये में गिरवी रख दिया था। पैसे लेने के बाद न तो वह बैंक की किश्त चुकाना चाहता था और न ही गिरवी के पैसे लौटाने की स्थिति में था। इसी लालच में उसने रात के समय उसी व्यक्ति के कब्जे से वाहन चोरी कर ली और खुद ही चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी ताकि पैसे चुकाने से बच सके।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई पिकअप को ग्राम मोरतलाई के पास एक नाले के किनारे से बरामद कर लिया है। वाहन सुरक्षित हालत में जब्त कर ली गई है। खेतिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे उप जेल सेंधवा भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:MP: नर्मदापुरम में रेप के बाद छात्रा की हत्या, नर्मदा में फेंका शव