नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या पर बुधवार को राजधानी दिल्ली घने कोहरे की चपेट में रही। हालात इतने बिगड़े कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण कुल 148 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी जबकि 150 से अधिक उड़ानें देरी से चली। इसका सीधा असर यात्रियों की नए साल की ट्रैवल प्लानिंग पर पड़ा।
दिल्ली एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में 78 आगमन और 70 प्रस्थान की फ्लाइट्स शामिल हैं। घने कोहरे की वजह से रनवे पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी जिससे टेकऑफ और लैंडिंग दोनों में दिक्कतें आई। कई विमानों को घंटों तक हवा में चक्कर लगाने पड़े तो कई को डायवर्ट या कैंसिल करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:दुर्ग में यूट्यूब से सीख पति-पत्नी छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने दबोचा
हवाई सेवाओं के साथ-साथ रेल यातायात भी कोहरे से प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से चलीं जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा। सुबह के समय हालात इतने खराब थे कि प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेनें भी ठीक से दिखाई नहीं दे रही थीं।
मौसम की मार के साथ-साथ दिल्ली की हवा ने भी चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 तक पहुंच गया है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। समीर ऐप के अनुसार बुधवार सुबह 6:05 बजे AQI 383 दर्ज किया गया जो गंभीर स्तर के बेहद करीब है।
यह भी पढ़ें:भारत विमेंस ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप, पांचवे टी-20 में 15 रन से दर्ज की जीत
भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया था। तस्वीरों में भी साफ नजर आया कि बुधवार सुबह विजिबिलिटी बेहद कम थी और कुछ मीटर से आगे देख पाना मुश्किल हो रहा था।
एयरलाइंस ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। एयर इंडिया ने बताया कि कुछ उड़ानें पहले से ही रद्द की गई थी ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे इंतजार से बचाया जा सके। कंपनी की FogCare पहल के तहत यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट री-शेड्यूल कराने या रिफंड लेने की सुविधा दी जा रही है। वहीं, इंडिगो ने कहा कि कम विजिबिलिटी के कारण पूरे दिन उड़ान संचालन प्रभावित रह सकता है और यात्रियों को डिजिटल माध्यमों से लगातार अपडेट दिए जाएंगे। स्पाइसजेट ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि डिपार्चर और अराइवल दोनों तरह की फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:इंदौर में चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 1.18 करोड़ कैश, हवाले के एंगल से जांच में जुटी पुलिस