मध्य प्रदेश में दसवीं कक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। दसवीं की परीक्षाओं में कुल 11 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। माध्‍यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी अस्‍थाई प्रावीण्‍य सूची जारी की गई है। इसमें 15 बच्‍चों ने 300 में से 300 नंबर प्राप्‍त कर मैरिट लिस्‍ट में पहला नंबर पाया है।

कोरोना के कारण टॉपर छात्रों को भोपाल नहीं बुलाया गया है। इससे पहले रिजल्ट घोषणा के वक्त टॉपर छात्रों का सम्मान किया जाता रहा है। छात्र अपने परिणाम एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

15 स्‍टूडेंट्स को 300 में से 300 अंक

अभिनव शर्मा, मेहगांव, भिंड, लक्षदीप धाकड़, गुना, प्रियांश रघुवंशी, गुना, पवन भार्गव गुना चतुर कुमार त्रिपाठी, पन्ना, हरिओम पाटीदार मंदसौर, राजनंदिनी सक्सेना उज्जैन, सिद्धार्थ सिंह शेखावत, नागदा, उज्जैन, हर्ष प्रताप सिंह पीथमपुर, धार कविता लोधी महू, इंदौर मुस्कान मालवीय, सिंधी कॉलोनी विदिशा, देवांशी रघुवंशी गंजबासौदा विदिशा, कणिका मिश्रा सेमर कलां, भोपाल प्रशांत विश्वकर्मा रायसेन, वेदिका विश्वकर्मा बरेली रायसेन ने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया है।  

दूसरे नंबर पर 2, तीसरे पर 22 विद्यार्थी

सोनम पटेल, सरस्वती ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया, होशंगाबाद, संध्या ठाकुर बुठेनकाल सिवनी ने प्रावीण्‍य सूची में दूसरी रैंक हासिल की है। इन्हें 400 में से 399 नंबर मिले हैं। 22 विद्यार्थियों को तीसरा स्‍थान मिला है।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

परीक्षार्थी अपने परिणाम एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर ट्रैफिक होने की स्थित में छात्र अन्य जगहों पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं।

1. www.mpresults.in

2. www.mpbse.mponline.gov.in

मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं परिणाम

छात्रों के परिणाम देखने के लिए मोबाइल ऐप की भी सुविधा प्रदान की गई है। गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP,  MP Mobile एवं FastResult App पर देख सकते हैं। इसके अलावा विंडो ऐप स्टोर पर MP Mobile App‌ पर छात्र परिणाम देख सकते हैं।