सतना। मध्य प्रदेश के सतना में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी रैली निकाली गई। इस मौके पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान एक अलग ही घटना भी देखने को मिली। माल्यार्पण के बाद हाइड्रोलिक मशीन में झटका लगने पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने ऑपरेटर को थप्पड़ मार दिया।
यह घटना सतना के सेमरिया चौक की है, जहां 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता दिवस के मौके पर किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद गणेश सिंह ने पहले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद वे सतना के सेमरिया चौक पहुंचे, जहां डॉ. बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति पर माला चढ़ाने का कार्यक्रम था।
माला चढ़ाने के लिए उन्हें हाइड्रोलिक क्रेन से ऊपर उठाया गया। लेकिन नीचे आते समय क्रेन अचानक बीच में ही रुक गई, जिससे सांसद करीब एक मिनट तक हवा में लटके रहे। जब क्रेन दोबारा चालू हुई, तो वह ठीक से नहीं चली और मशीन असंतुलित हो गई।
इस घटना से नाराज़ होकर सांसद ने क्रेन ऑपरेटर को बुलाया, उसका हाथ पकड़ा और सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद कई बीजेपी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग इस पूरी घटना के गवाह बने। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने इसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों और विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
इस मामले में नगर निगम मस्टर कर्मी ऑपरेटर गणेश कुशवाहा ने बताया कि हाइड्रोलिक क्रेन के केबिन की क्षमता अधिकतम दो लोगों (या 125 किलो) की होती है। लेकिन, माल्यार्पण के लिए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय, तीनों एक साथ केबिन में चढ़ गए थे। ऑपरेटर ने दावा किया कि उसने तभी वजन अधिक होने पर आपत्ति जताई थी।
मामले पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि सांसद द्वारा एक कर्मचारी को चांटा मारना बताता है कि भाजपाई किस तरह से दंभ और अहंकार में हैं। यह निंदनीय है। सतना सांसद को इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से उस कर्मचारी से माफी मांगनी चाहिए।