भोपाल।अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि वे भूमि-पूजन समारोह के पहले दिन 4 अगस्त मंगलवार को अपने घरों में 'हनुमान चालीसा' का पाठ करें। कमल नाथ खुद भी अपने निवास पर 4 अगस्त को सुबह 11 बजे बाद 'हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे। कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस गाइड लाइन का पालन करते हुए यह पाठ करने को कहा गया है।



पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि करोड़ों हिंदुस्तानियों की अपेक्षा थी कि हमारे आराध्य श्री राम का मंदिर बने। इस  निर्णय के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पांचों जजों का आभार। प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है  कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सभी प्रदेश वासियों से आग्रह किया है वे 4 अगस्त को सुबह 11.30 बजे घर में रहते हुए या समीप के हनुमान मंदिर में जा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रदेश के विकास और कोरोना से मुक्ति की कामना करें।कमल नाथ खुद 11 बजे अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। 





ग़ौरतलब है कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले में भगवान हनुमान की 101 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करवाई है। वे सभी महत्वपूर्ण अवसरों पर इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर व पूजा अर्चना करने जाते हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और बाद में भी कमल नाथ छिंदवाड़ा में सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे।