सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 10 बजे कोल्ड स्टोरेज की दो दीवारें गिर पड़ी। जिसके नीचे चार मजदूर दब गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोल्ड स्टोरेज की दीवार पहले से कमजोर थी। हादसे के वक्त मजदूर चावल के बोरे निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान चावल के भारी दबाव को दीवार सहन नहीं कर पाई और एक के बाद एक दोनों दीवारें ढह गईं। मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:Messi In India: मेसी के कार्यक्रम में भारी बवाल, फैंस ने स्टेडियम में कुर्सी-बोतलें फेंकी
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज कराने के निर्देश दिए। मलबा हटाकर यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई अन्य मजदूर दबा न रह गया हो। घटनास्थल पर एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।
दूसरी तरफ हादसे से नाराज ग्रामीणों और मृतक मजदूरों के परिजनों ने कोल्ड स्टोरेज के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वे मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर मौजूद अधिकारी ग्रामीणों को समझाने और स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:इंदौर–भोपाल हाईवे पर महिला SI ने थार से 4 को कुचला, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल
सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने बताया कि हादसे में कुल तीन मजदूरों की मौत हुई है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रोविडेंट फंड के नियमों के तहत मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला गया। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद यदि लापरवाही सामने आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:भोपाल: शादी से लौट रहे युवक को घेरकर गोली मारी, परिजनों पर भी चाकू से हमला