आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चिंतूर इलाके के तुलसीपाकालू गांव के पास मारेडुमिली घाटी में एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में चित्तूर जिले से आए 35 यात्री सवार थे जबकि दो ड्राइवर और एक क्लीनर भी मौजूद थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 यात्रियों को गंभीर हालत में चिंतूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल अब भी बस को खाई से निकालने में जुटी है।

घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है जब चिंतूर से मारेडुमिली की ओर बढ़ रही बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। तेज ढलान और घुमावदार मोड़ के बीच बस का संतुलन बिगड़ने के बाद वह सीधे घाटी में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के इलाके में चीख-पुकार मच गई। चश्मदीदों के अनुसार, जीवित बचे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे और कई यात्री टूटी-फूटी बस के अंदर फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और रेस्क्यू टीमों को सूचना दी जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें:ग्वालियर ने 19 साल की युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस व स्थानीय बचावकर्मियों ने बताया कि बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी और कई लोगों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यात्रियों ने हादसे से एक दिन पहले भद्राचलम मंदिर के दर्शन किए थे और अन्नावरम की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। घायल यात्रियों का इलाज जारी है और प्रशासन मृतकों की पहचान करने के साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।