वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां वापी शहर के कैलाश रोड पर औरंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का अस्थायी बांस ढांचा अचानक ढह गया। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब साइट पर 100 से अधिक मजदूर मौजूद थे। गिरते मचान और गर्डर के मलबे की चपेट में आने से चार से पांच श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, एक कर्मचारी अब भी लापता बताया जा रहा है। घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो पिलरों के बीच बनाए गए बांस के प्लेटफॉर्म और गर्डर का सहारा अचानक टूट गया और पूरा स्ट्रक्चर तेज आवाज के साथ नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े और कुछ ही मिनटों में वलसाड फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम भी पहुंच गई। राहतकर्मियों ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाकर चार मजदूरों को बाहर निकाला। फायर अधिकारियों ने बताया कि समय रहते रेस्क्यू शुरू न होता तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

यह भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 9 की मौत और कई घायल

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया ताकि राहत अभियान बिना बाधा जारी रहे। मलबे में दबे एक कर्मचारी की तलाश के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग ने युद्धस्तर पर खोज अभियान चलाया। वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम वलसाड विमल पटेल ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि निर्माण के दौरान एक गर्डर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ। पटेल ने कहा कि घटना में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन घायल मजदूरों का इलाज जारी है।

प्रशासन ने प्राथमिक शिकायत दर्ज कर विस्तृत तकनीकी जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जा रहा था। परदी–संधपोर ग्राम पंचायत के सरपंच भोलाभाई पटेल के अनुसार, पुल के अंतिम दो खंभों के बीच लोहे की छड़ों की पटिया डाली जानी थी लेकिन एक खंभा खिसकने से पूरा ढांचा ढह गया।

यह भी पढ़ें:ग्वालियर ने 19 साल की युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम