भोपाल। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल दौरे पर हैं। यहां वे RSS नेता मनमोहन वैद्य की किताब हम और यह विश्व के विमोचन समारोह में वे मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन देंगे। हैरानी की बात ये है कि भोपाल एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कोई बीजेपी का नेता नहीं पहुंचा। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी के लिए वही महत्वपूर्ण है, जो उनके काम आए। "यूज एंड थ्रो" यही भाजपा की नीति है। उन्होंने कहा कि मैं संघ के लिए ऐसा नहीं कह सकता, क्योंकि वे संघ के कार्यक्रम में आए हैं।
बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट से निकलने के बाद जगदीप धनखड़ सीधा राजभवन पहुंचे। राजभवन में करीब साढ़े चार घंटे तक रहेंगे। इसके उपरांत रवीन्द्र भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन वैद्य की किताब "हम और यह विश्व" का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में वृंदावन के श्री आनंदम धाम आश्रम के पीठाधीश्वर रीतेश्वर जी महाराज और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ लंबे समय तक सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दिए। 12 सितंबर को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी उपस्थिति रही थी। अब ठीक चार महीने बाद वे मंच पर अपने पहले सार्वजनिक संबोधन के लिए उपस्थित होंगे।