इंदौर। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है। देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का हो रही है। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल के शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं। शादियों के सीजन में हो रही मूसलाधार बारिश ने ब्याह करने वालों को परेशानी में डाल रखा है। मूसलाधार बारिश के बीच इंदौर में एक दूल्हे ने बारात का ऐसा जुगाड़ जिसके हर जगह चर्चे हो रहे हैं।



दरअसल, यहां भारी बारिश में एक बारात तिरपाल लेकर निकली। नतीजतन बरसात में भी बारातियों का जोश ठंडा नहीं हुआ और उन्होंने तिरपाल के भीतर जमकर डांस किया। तिरपाल के भीतर दूल्हा समेत पुरुष और महिला बारातियों को मिलाकर करीब आधा सैंकड़ा लोग मौजूद थे। कुछ ज्यादा उत्साहित युवक तो तिरपाल से बाहर आकर भी शेरवानी में डांस करते दिखे।





सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दूल्हे के इस जुगाड़ की खूब तारीफें कर रहे हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों में मौसम विभाग ने इंदौर को लेकर दूसरी बार ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक आशीष चौहान ने बताया कि इस सीजन शहर में बारिश का कुल आंकड़ा 8.8 इंच पहुंच चुका है। मंगलवार को तीन घंटे में 3.6 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश दौर का एक हफ्ते तक जारी रहेगा।