के बाद लो प्रेशर एरिया बनने के बाद भोपाल में शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। शुक्रवार सुबह धूप खिली रही मगर दोपहर बाद तेज हवा और गरज –चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। इस कारण भोपाल के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा, श्योपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा ग्वालियर, शिवपुरी में इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की थी। इन क्षेत्रों में कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हुई। इससे पहले अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान निसर्ग से प्रदेश के साथ राजधानी भोपाल का तापमान भी गिरा है। न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियम गिरकर 19 डिग्री पर आ गया है।

मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे के अनुसार निसर्ग चक्रवात कमजोर होकर मध्यप्रदेश से आगे उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। लो प्रेशर एरिया बनने के कारण पूरे प्रदेश में नमी है। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो तीन दिन रोजाना शाम के समय बारिश होगी। प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मानसून आने की संभावना है।