शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे व मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन MPCA के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी में रोड शो के दौरान घायल हो गए। उन्‍हें सीने में चोट आई है। दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एहतियातन जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी प्रारंभिक जांच की और स्थिति को देखते हुए सीटी स्कैन और इसीजी भी कराए गए।

महाआर्यमन सिंधिया अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर थे। सोमवार को वे कोलारस विधानसभा में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद वे कॉलेज ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता देखने गए। इसी दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। कार के अचानक ब्रेक लगने से उनका सीना सनरूफ से टकरा गया।

हादसे के बाद महाआर्यमन को सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और सीटी स्कैन सहित आवश्यक जांचें कीं। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया और सभी जांचें की गई। महाआर्यमन के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और सिंधिया समर्थकों की भारी भीड़ जिला अस्पताल परिसर में जुट गई। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किया गया।

रात करीब 8 बजे महाआर्यमन जिला अस्पताल पहुंचे थे। करीब 40 मिनट तक इलाज के बाद स्वस्थ महसूस करने पर वे टूरिस्ट विलेज के लिए निकल गए। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय रिषेश्वर ने कहा कि महान आर्यमन सिंधिया को सीने में पेन हुआ था। ईसीजी और एक्सरे कराया गया है। उन्हें मस्कुलर इंजरी हुई है। दवा के साथ बेल्ट लगाने को कहा गया है। सुबह एक बार फिर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। सीने में हुई तकलीफ के चलते महाआर्यमन सिंधिया का आगामी अशोकनगर जिले का दौरा रद्द कर दिया गया है।