भोपाल| शहर में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) परिसर के गेट नंबर 9 के पास पड़े वेस्ट मटेरियल में भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऑयल की टंकियों में हुए धमाकों के कारण आग तेजी से फैली, जिससे हजारों पेड़-पौधे चपेट में आ गए। आग से उठता धुआं 15 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है, जबकि लपटें 20 फीट तक ऊंची देखी जा रही हैं।
मौके पर भेल की चार और नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड के साथ चार टैंकर आग बुझाने में लगे हैं। सीआईएसएफ की टीम को भी तैनात किया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। आग वाली जगह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है, हालांकि फैक्ट्री से कुछ दूरी पर होने के बावजूद अंदर भी अफरा-तफरी का माहौल है।
यह भी पढे़ं: भोपाल के पास मंडीदीप में गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर ने जानकारी दी है कि गेट नंबर 1 और 9 दोनों तरफ से आग बुझाने का काम चल रहा है और मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। प्रशासन को उम्मीद है कि 1 से 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल भेल के अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की है।