भोपाल। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद अपनी वाचाल प्रवृति के कारण एक बार फिर विवादों में हैं। यति नरसिंहानंद ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैगंबर के विरुद्ध आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। नरसिंहानंद के बयान का मध्य प्रदेश में भी विरोध देखने को मिल रहा है। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर न्यायालय का रुख किया है।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में बताया यति नरसिंहानंद के खिलाफ उन्होंने भोपाल जिला न्यायालय में याचिका दायर की है। मसूद ने याचिका में कहा कि यति नरसिंहानंद ने अपने बयान से इस्लाम धर्म का अपमान किया है, साथ ही उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। विधायक मसूद ने न्यायालय से यति नरसिम्हानंद सरस्वती पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

मसूद का आरोप है कि इस मामले में पुलिस को FIR के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अधिवक्ता दीपक बुंदेले इस मामले में आरिफ़ मसूद की पैरवी करेंगे। बुंदेले ने कहा कि उनके मुवक्किल आरिफ़ मसूद मध्य ने नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिम्हानंद के ख़िलाफ़ अदालत में प्राइवेट कम्प्लेंट फाइल की। इस प्रकरण की सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।

बुंदेले ने कहा कि अभियुक्त यति नरसिम्हानंद द्वारा इस्लाम धर्म का अपमान किया गया एवं हुजूर पाक हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ अभद्र एवं अपमान जनक ज़बान का इस्तेमाल कर परिवादी की धार्मिक भावनाओं को क्षति पहुंचाई गई है। साथ ही उक्त बयान के इंटरनेट पर प्रसारित होने से देश की धर्म निरपेक्ष छवि भी दुनिया भर में धूमिल हुई है।

बुंदेले के मुताबिक यति का बयान देश भर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एवं हिंदू समुदाय के शांतिप्रीय लोगों को मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ धार्मिक आधार पर भड़काने का आपराधिक कृत्य कारित किया, जिससे राष्ट्रीय एकता के छीन्न-भीन्न होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि न्यायालय द्वारा ऐसे लोगों को सख्त सजा दी जाएगी।