केरल। केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा ने दहशत फैला रखी है। यह जानलेवा अमीबा छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले रही है। राज्य में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस जानलेवा अमीबा के 69 मामले सामने आए हैं। इनमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है। बिमारी के संक्रमण फैलने के मुख्य कारणों में बताया गया कि जब कोई व्यक्ति दूषित पानी के संपर्क में आता है तो नाक के जरिए संक्रमण पूरे शरीर में फैलता है। वहीं दिमाग में पहुंचने के बाद यह घातक सूजन पैदा करता है।
यह भी पढ़ें: आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, पीएम मोदी को राहुल गांधी ने जन्मदिन पर यूं दी बधाई
राज्य के स्वास्थ विभाग ने दिमाग खाने से होने वाले घातक संक्रमण (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस) के बढ़ते केस के मद्देनजर राज्य में हाई जारी किया है। इसका ताजा मामला तिरुवनंतपुरम से आया है जहां एक युवक में स्विमिंग पूल में तैरने के बाद इसके लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ विभाग ने इस पर कहा कि यह बिमारी उन लोगों में ज्यादा फैल रही जो स्विमिंग पूल और ठहरें हुए जलस्त्रोतों में नहाने या तैरने जाते हैं।
केरल के स्वास्थ मंत्री वीना जॉर्ज ने इस पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि यह संक्रमण राज्य के कुछ जिलों जैसे कोझिकोड और मलप्पुरम में क्लस्टर से जुड़ा था। लेकिन फिलहाल केस राज्य के अलग-अलग शहरों से भी आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि संक्रमण की शुरूआती पहचान सामान्य है, लेकिन संक्रमण के बाद जीवित रहने की दर मात्र 24 प्रतिशत है, जो चिंताजनक है।