शिवपुरी। मध्य प्रदेश के अस्पतालों में चूहों का आतंक खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से लगातार वहां के अस्पतालों में चूहों द्वारा मरीजों को कुतरे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इंदौर और जबलपुर का मामला अभी थमा भी नहीं की शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है। हॉस्पिटल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वार्ड के अंदर चूहे देखे जा सकते हैं। इस वीडियो ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था और नवजात शिशुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने इसे लेकर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि जिस वार्ड में नवजात बच्चों को रखा जाता है और उनका इलाज होता है, वहां इस तरह की लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखी आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें:MP में नहीं थम रहा चूहों का आतंक, इंदौर के बाद जबलपुर के अस्पताल में 2 मरीजों को कुतरा
अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि यह फुटेज वास्तव में मेडिकल कॉलेज के SNCU का ही है या नहीं। साथ ही प्रशासन का दावा है कि सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है और यदि लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल में भी चूहों के हमले की घटनाएं सामने आई थी। वहां चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे जिसकी वजह से उनकी मौत भी हो गई थी। उस घटना के बाद स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा और साफ-सफाई पर सवाल खड़े होने लग गए थे। ऐसे में शिवपुरी की ये घटना फिर से शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा था। इंदौर और शिवपुरी के अलावा चूहों के आतंक की ऐसी ही घटना जबलपुर से भी सामने आई थी जहां चूहों ने दो मरीजों के पैर कुतर दिए थे।