ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो युवकों ने एक नाबालिग को हथियार के बल पर पहले अगवा किया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला बीते 5 अगस्त का है। आरोपियों ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी वजह से वह चुप रही। लेकिन आरोपी युवक उसे बार-बार मिलने बुलाने लगे जिससे परेशान होकर बच्ची ने सारी बात अपने परिजन को बताया। जिसके बाद नाबालिग के परिजन मंगलवार रात हजीरा थाने पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

17 वर्षीय पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि 5 अगस्त को घर से नाश्ता लेने के लिए निकली थी। जब वह घर की ओर वापस लौटने लगी तब चार शहर का नाका के पास आरोपी राहुल लोधी और कल्लू खां आ गए। दोनों आरोपियों ने नाबालिग को कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और जबरन अपने साथ स्कूटर पर बैठा लिया। पीडिता के अनुसार दोनों आरोपी कल्लू खां और राहुल लोधी मुरौना के रहने वाले हैं। दोनों उसे कोचिंग के बाहर अक्सर मिलते थे और बातचीत करते थे।

यह भी पढ़ें:MP में नहीं थम रहा चूहों का आतंक, इंदौर के बाद जबलपुर के अस्पताल में 2 मरीजों को कुतरा

दोनों आरोपी नाबालिग को भिंड के दीनदयाल नगर स्थित होटल अमेरिकन लेकर गए। वहां उन्होंने किशोरी को पहले शराब पिलाई फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवाई दे दिया जिसकी वजह से उसका पूरा शरीर सुन्न हो गया। फिर बारी-बारी से दोनों आरोपियों ने उसके साथ दरिंदगी की। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने बच्ची को इसके बारे में किसी को ना बताने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर वो किसी को इसके बारे में बताएगी तो वह उसे जान से मार डालेंगे। 

जान से मारने की धमकी से सहमी नाबालिग ने पहले तो इस घिनौनी घटना के बारे में किसी को खबर नहीं दी। लेकिन उसके डर ने आरोपियों की हिम्मत बढ़ा दी। वह उसे बार-बार होटल में मिलने बुलाने लगे। साथ ही आरोपियों ने उसे बदनाम करने की भी धमकी दी थी। लेकिन बार-बार धमकाने और रेप से परेशान होकर नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद मंगलवार रात परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी हुई है।