मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में एक परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई। चार लोगों की अचानक मौत से गांव में दहशत का माहौल हैं। हैरानी की बात ये है कि एक हफ्ते के भीतर ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों की मौत दो दिन के भीतर हो गई। ग्रामीणों के अनुसार इन्हें उल्टी- दस्त हुई थी। 

घटना जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर आदिवासियों के ग्राम टोला की है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर डर बना हुआ है। इस गांव की आबादी मात्र 100 से सवा सौ के करीब है। यहां 20-21 मकान बनें हैं। इन मौतों की वजह दूषित पानी को भी बताया जा रहा है। जिस वजह से पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना है।

यह भी पढ़ें: MP में नहीं थम रहा चूहों का आतंक, इंदौर के बाद जबलपुर के अस्पताल में 2 मरीजों को कुतरा

सरपंच पति शिवकुमार ने जानकारी दी कि मरने वालों में सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं। सबसे पहली मौत 8 सितंबर को हुई थी। (16) महीने के आदित्य केराम की मौत हुई थी, उसे तेज झटके आ रहे थे। इसके बाद 13 सितंबर को (48) साल के मुन्ना केराम और उनकी मां नरबदिया केराम (68) की मौत हुई। चौथी मौत मुन्ना के छोटे बेटे भाई देव सिंह केराम की हुई।

एक के बाद एक चार मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने गांव-गांव जाकर स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छ और उबला पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही क्लोरिन की गोलियां भी बांटी है। बीएमओ डॉ. नीरज ने कहा कि उल्टी से तीन लोगों की मौत हुई हैं, 18 महीने के मासूम की मौत किसी अन्य वजह से हुई है। हमने बिमार लोगों के ब्लड सैंपल लिए और आगे की जांच कर रहे हैं।