आगर मालवा। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। आगर मालवा में शनिवार को बस चला रहे एक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद बस बाइक को टक्कर मारती हुई ईंट के ढेर में घुस गई।
शनिवार दोपहर को हुई इस घटना से बस में सवार यात्री घबरा गए। बस रुकने पर सभी आनन-फानन में नीचे उतरे। आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े। ड्राइवर के पास जाकर देखा तो वे अपनी सीट पर बेहोश पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: इंदौर में बिजली कंपनी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, टैरिफ घटाने की रखी मांग
पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय ड्राइवर रईस काजी बस लेकर शुजालपुर के लिए निकले थे। इसमें 40 यात्री सवार थे। आगर से करीब 18 किलोमीटर दूर कानड़ में अचानक ड्राइवर सीट पर बैठे-बैठे अचेत हो गए। बस के रुकते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।
बस मालिक सलीम ने बताया कि बस चालक रईस काजी पिछले 25 साल से हमारे यहां ड्राइवरी का कार्य कर रहे थे। उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं जिसमें से एक बेटी समरिन जो करीब 26 वर्ष की है उसकी शादी हो चुकी है, बाकी बच्चे अभी छोटे हैं।