भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल और पदस्थापना का दौर जारी है। अब 1995 बैच के IPS योगेश देशमुख को एडीजी इंटेलिजेंस (ADG Intelligence) बनाया गया है। दशहरा की छुट्टी के बीच गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
पिछले 18 दिन से खाली चल रहे एडीजी इंटेलीजेंस के पद पर नई पदस्थापना शुक्रवार की देर रात की गई। योगेश देशमुख अब तक मध्य प्रदेश साइबर सेल के एडीजी पद पर पदस्थ थे। हालांकि योगेश देशमुख के पास एडीजी साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
इससे पहले एडीजी इंटेलीजेंस का पद संभाल रहे जयदीप प्रसाद को हाल ही में लोकायुक्त का प्रभारी डीजी नियुक्त किया गया था। उनके इस स्थानांतरण के बाद से एडीजी इंटेलीजेंस का पद रिक्त था। गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार देर रात आदेश जारी किए।