नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की माता यशोदाबाई पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पिछले एक हफ्ते से बीमार थीं और जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से अपने माताजी के निधन में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरी प्रेरणा और शक्ति देनेवाली पूजनीय माता जी ने श्रीधाम (गोटेगांव) में रात्रि 3.20 बजे अंतिम सांस ली। मां ने मां को अपनी गोद में स्थान दिया। ॐशांति…ॐ शांति।
कैबिनेट मंत्री ने एक अन्य पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि सभी परिवारजनों की सहमति से अंतिम संस्कार यात्रा निज निवास श्रीधाम (गोटेगांव) से 11.20 बजे प्रारंभ होगी। मंत्री प्रहलाद पटेल की मां पिछले कई दिनों से बीमारी थी, उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर 28 सितंबर को ही घर लाया गया था।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि मां नर्मदा जी की कृपा से आज माताजी को स्वास्थ्य लाभ के पश्चात अस्पताल से छुट्टी लेकर गोटेगांव के लिए प्रस्थान किया। झांसी घाट पर सपरिवार नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना और नमन किया। पुण्य सलिला मां नर्मदा जी का परिवार पर सदैव आशीर्वाद बना रहे।