देश की नई सरकार के साथ मंगलवार को मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के भी परिणाम आएंगे। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मतगणना की निगरानी और समीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। भाजपा के कंट्रोल रूम में सीएम मोहन यादव जबकि कांग्रेस के कंट्रोल रूम में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व CM कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा व अन्य लोग रहेंगे।