न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पसली में चोट (रिब इंजरी) के कारण सीरीज के शेष दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में आयुष बदोनी को टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी है जो दूसरे वनडे से पहले राजकोट में टीम से जुड़ जाएंगे।

पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर ने पांच ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन लुटाए थे। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान वह अचानक मैदान से बाहर चले गए और फिर फील्डिंग के लिए वापसी नहीं कर पाए। हालांकि, बाद में उन्होंने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। बल्लेबाजी के दौरान उनकी परेशानी साफ नजर आ रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह तेजी से दौड़ नहीं पा रहे थे और दो रन लेने में भी असहज दिखाई दे रहे थे।

यह भी पढ़ें:MP-UP बॉर्डर पर पार्टी मना रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस

बीसीसीआई ने चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि सुंदर को बाईं पसली के निचले हिस्से में दर्द है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें एहतियातन सीरीज से बाहर किया गया है।

मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही सुंदर की रिकवरी को लेकर स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। वहीं, केएल राहुल ने भी माना कि उन्हें मैदान पर सुंदर की हालत की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। राहुल के मुताबिक, उन्हें पता था कि पहली पारी में सुंदर को परेशानी हुई थी।

यह भी पढ़ें:इंदौर में दूषित पानी से 23 वीं मौत, हाईकोर्ट ने नगर निगम से जवाब तलब किया, आज होगी सुनवाई

यह चोट टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बढ़ती फिटनेस चिंताओं को और गहरा करती है। वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके थे। जबकि, तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी के चलते टी20 सीरीज शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे। लगातार खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम मैनेजमेंट के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।

आने वाले समय को देखते हुए सुंदर की यह चोट इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप 2026 के संभावित स्पिन ऑलराउंड विकल्प के रूप में देखा जाता है। पावरप्ले में उनकी गेंदबाजी, निचले क्रम में बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन विकल्प टीम के संतुलन के लिए उपयोगी रहे हैं। हालांकि, विश्व कप में अभी समय है लेकिन यह देखना अहम होगा कि वह पसली की चोट से सुंदर कितनी जल्दी उबर पाते हैं। खासकर तब जब उनका चोटिल होने का पिछला रिकॉर्ड चिंता बढ़ाता रहा है।

यह भी पढ़ें:उड़ान के 8 मिनट बाद ही PSLV-C62 मिशन फेल, तीसरे चरण में तकनीकी खराबी के कारण पथ से भटका रॉकेट

सुंदर के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने आयुष बदोनी पर भरोसा जताया है। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बदोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। उनके स्क्वाड में शामिल होने से टीम को अतिरिक्त ऑलराउंड विकल्प मिलेगा।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत की अपडेटेड टीम में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:इंदौर में दूषित पानी से 22वीं मौत, किडनी खराब होने से 59 साल की कमला ने तोड़ा दम