सुजानपुरा। एमपी–यूपी बॉर्डर से सटे टेहरका क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। सुजानपुरा निवासी हाकिम सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के वक्त हाकिम सिंह अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में थे। अचानक हुए इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हाकिम सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। विवाद के बीच हाकिम सिंह पर गोली चला दी गई। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:इंदौर में दूषित पानी से 23 वीं मौत, हाईकोर्ट ने नगर निगम से जवाब तलब किया, आज होगी सुनवाई
इस हत्या ने इसलिए भी ज्यादा तूल पकड़ लिया है क्योंकि मृतक की पत्नी स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि हैं। बताया गया है कि वह सुजानपुरा की निवासी हैं और जनपद पंचायत सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। इस कारण घटना को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। परिजनों का कहना है कि हाकिम सिंह सामान्य रूप से दोस्तों के साथ पार्टी में गए थे और उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि मामूली विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा।
हत्या के पीछे की असल वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है जिसमें आपसी रंजिश, विवाद और मौके पर मौजूद लोगों की भूमिका की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें:उड़ान के 8 मिनट बाद ही PSLV-C62 मिशन फेल, तीसरे चरण में तकनीकी खराबी के कारण पथ से भटका रॉकेट
मामले को और जटिल बनाने वाला पहलू यह है कि घटना स्थल मध्य प्रदेश क्षेत्र में बताया जा रहा है जबकि मृतक उत्तर प्रदेश का निवासी है। इसी वजह से जांच में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों की पुलिस सक्रिय हो गई है। सीमा विवाद और क्षेत्राधिकार को लेकर भी पुलिस स्तर पर समन्वय किया जा रहा है ताकि जांच में कोई तकनीकी अड़चन न आए।
टेहरका थाना प्रभारी गौरव राजोरिया ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल की सटीक लोकेशन की पुष्टि में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:MP: डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर्ड उपपंजीयक से 1.12 करोड़ की साइबर ठगी, कंबोडिया से आया था कॉल