सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में दोहरे हत्याकांड के बाद सनसनी मच गई। यहां दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शराब दुकान और वाहनों में आग लगा दी। साथ ही मंडला रोड पर चक्काजाम कर दिया। 

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एसडीओपी, टीआई, एसडीएम और तहसीलदार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद चक्काजाम खत्म हुआ। घटना केवलारी के परासपानी गांव में शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। परिजन ने बताया कि अमन बघेल (20) और रूपक बघेल (25) केवलारी आए थे। 

इसी दौरान गांव के ठाकुर परिवार ने दोनों को खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ले में बुलाया। यहां दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। घायल युवकों को पहले केवलारी अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को सिवनी में किया गया। केवलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के मामा संजय बघेल का आरोप है कि कमल ठाकुर और उसके परिवार ने भांजे रूपेश और अमन पर चाकू से हमला किया था। अमन की मौके पर मौत हो गई थी। रूपेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टीआई को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। टीआई ने आरोपियों को केवलारी के बाहर भेज दिया है। हम सड़क पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मंडला रोड पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने शराब की दुकान में आग लगा दी। उन्होंने मौके पर खड़ी दो कारों को भी आग के हवाले कर दिया। परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर आए और यहां भी आगजनी की।