भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर मूँग की एम.एस.पी. पर खरीदी हेतु वेयरहाउस मैपिंग में पारदर्शिता एवं स्लॉट बुकिंग शीघ्र प्रारम्भ करने के संबंध में अनुरोध किया है।

दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश में मूँग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) पर खरीदी के संबंध में कुछ समस्याएँ आ रही हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 7 जुलाई 2025 से खरीदी प्रारम्भ करने की घोषणा की गई है, किंतु खेद है कि आज दिनांक तक अधिकांश किसानों की बिक्री हेतु वेयरहाउस की मैपिंग ही पूर्ण नहीं हो पाई है। जहाँ कहीं मैपिंग की गई है, वहाँ किसानों को 20 से 30 किलोमीटर दूर स्थित वेयरहाउस आवंटित किए गए हैं।

वेयरहाउस मैपिंग में पारदर्शिता की आवश्यकता:

पूर्व सीएम ने अपने पत्र में आगे कहा है कि वेयरहाउस मैपिंग में पारदर्शिता की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की है कि खरीदी केन्द्रों का आवंटन पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने कहा है कि किसानों को उनके गाँव अथवा निकटतम वेयरहाउस में मैपिंग की सुविधा प्रदान की जाए, जिससे परिवहन लागत में कमी आए।

स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग:

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि खरीदी केन्द्रों की संख्या पर्याप्त रखी जाए एवं सभी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ, ताकि तुलावटी कार्य शीघ्रता से हो सके। उन्होंने आगे कहा है कि सभी पंजीकृत किसानों के लिए तत्काल स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए, जिससे मूँग की बिक्री सुचारु रूप से प्रारम्भ हो सके।