ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कानून व्यवस्था की बदहाली आम है। शहर के महाराजपुरा इलाके में शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट पर बीती रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किराना दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। हमलावार दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे। 

हमलावरों में से एक छोटू भदौरिया ने किराना दुकान सिगरेट मांगी थी। इस पर किराना दुकान के मालिक ने उससे उ‌धारी के 250 रुपए देने को कहा। छोटू ने कहा बाद में दूंगा इस पर दुकान मालिक सुरजीत मावई ने अभी की सिगरेट के रुपए देने को कहा, लेकिन उसने वह भी नहीं दिए और जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने लगा। इस पर सुरजीत व छोटू में विवाद हुआ और उसके बाद छोटू वहां से चला गया।

बताया जा रहा है कि रात लगभग 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह व 3 अज्ञात युवक दो बाइकों से दुकान के सामने पहुंचकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों में से 4-5 युवकों पर हथियार थे। सभी ने गोलीबारी की। हमलावरों की गोली गोविंद किराना स्टोर की दीवार, दुकान के अंदर रखे फ्रीज व पास में फौजी ढाबा की दुकान की दीवार में भी लगी।

हमला करने के बाद बदमाश किराना स्टोर संचालक व अन्य दुकानदारों को धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना तत्काल महाराजपुरा पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस कुछ देर पहले इसी क्षेत्र में हुई छत्रपाल सिंह की हत्या व गोला का मंदिर पर चक्का जाम से निपटने में व्यस्त रही।

घटना की रिपोर्ट के लिए शुक्रवार की शाम मामला एसएसपी धर्मवीर सिंह के संज्ञान में आने के बाद मामले में तीन नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां भी रवाना की गई हैं।

घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। पटवारी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, '15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था। ये हाल ग्वालियर की कानून व्यवस्था का है। यह नई कहानी मेरे उसी मध्य प्रदेश की है, जहां "सबसे असफल गृहमंत्री" न व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, न गृहमंत्री का पद छोड़ पा रहे हैं।'