सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत ग्राम उमरा में एक शराबी ने नाबालिग लड़की पर शराब उड़ेलकर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में पीड़िता के पिता को अश्लील गालियां दे रहा था। नाबालिग ने इसका विरोध किया तो उसने उस पर देशी शराब डालकर लाइटर से आग लगा दी।
घटना गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से लगभग 9 किलोमीटर दूर ग्राम उमरा में रविवार रात 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुनील लोधी ने शराब पीकर
उमरा गांव में रहने वाले संतोष प्रजापति के घर पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने गाली-गलौज की और घर के बाहर खड़े ऑटो में आग लगाने की कोशिश की। इसी दौरान संतोष प्रजापति की 14 साल की बेटी बाहर आई और उसे गाली-गलौज करने से मना किया।
इसी बात से गुस्साए आरोपी सुनील ने देशी शराब नाबालिग के ऊपर डाल कर लाइटर से आग लगा दी। आग लगने के बाद नाबालिग चिल्लाई तो घर वाले भी बाहर निकले और आग को बुझाया लेकिन तब तक पीड़ित की पीठ को काफी नुकसान पहुंच चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस की डायल 100 टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी सुनील लोधी आदतन अपराधी है। वह ग्रामीणों को अक्सर परेशान करता रहता है। कोई कार्रवाई न होने के कारण उसके हौसले और बढ़ गए। इसी का नतीजा है कि उसने नाबालिग लड़की पर शराब उड़ेलकर उसे जलाने की कोशिश की।