भोपाल। मध्य प्रदेश में सोते समय एक के बाद एक चौकीदारों की हत्या करने वाले साइको किलर शिवप्रसाद को पकड़ने में सागर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सागर पुलिस की टीम ने शिवप्रसाद को राजधानी भोपाल से धर दबोचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान इस सिरफिरे हत्यारे ने कहा कि मैं 4 नहीं 6 को मार चुका हूं।
हत्यारे ने पुलिस को बताया कि उसने बैरागढ़ में गोरा जी मार्बल दुकान के चौकीदार की भी हत्या की थी। सागर पुलिस ने जांच कर इसकी पुष्टि भी की। हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। दरअसल, इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। हत्यारे द्वारा किए जा रहे वारदात को लेकर आम लोगों में भी भय व्याप्त था।
यह भी पढ़ें: पूरे देश में बम ब्लास्ट कराना चाहती थी RSS, संघ प्रचारक रहे यशवंत शिंदे का बड़ा खुलासा
आरोपी की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को बधाई दी है। मिश्रा ने बताया कि उसके पास आधार कार्ड बरामद हुई है, जिसके मुताबिक उसका नाम शिवप्रसाद है और वह सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंकरा गांव का निवासी है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत कठिन टास्क था। मैं सागर पुलिस को बधाई देता हूं, आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से पकड़ा गया है।'
सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे वापस सागर ले जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि, 'हत्यारे ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की है। पूछने पर उसने बताया कि वो सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर है। वो ऐसे सिक्योरिटी गार्डों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे।'