बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शराब की दुकान के पास लगा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पहली नजर में, यह पोस्टर स्पोकन इंग्लिश कोचिंग का लग सकता है, लेकिन असलियत कुछ और ही है। पोस्टर पर लिखा है, 'दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें' और इसके नीचे एक ऐरो इंग्लिश शराब की दुकान की ओर इशारा कर रहा है।
पोस्टर के अजीबोगरीब संदेश ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। कई लोग इसे इंग्लिश सीखने के अनूठे तरीके के रूप में देख रहे हैं, जबकि दूसरों ने इसे शराब के प्रचार के साथ जोड़कर आलोचना की है। यह पोस्टर अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है और लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
और पढ़े: ये हमारा दुर्भाग्य है, कांग्रेस से आए नेताओं को मंत्री बनाए जाने पर छलकी अजय विश्नोई की पीड़ा
यूं तो शराब के नशे में हर कोई पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रौब झाड़ने के लिए टूटी फूटी इंग्लिश में बात करने लगता है। लेकिन इसे अंग्रेजी सीखना थोड़ी कह सकते हैं। क्योंकि नशे में इंसान सिर्फ अपने दिल की भड़ास निकालता है, जिसमें भाषा से अधिक भाव होता है। शराब का ठेका चलाने वाले भी अपने दुकानों पर यह लिखना नहीं भूलते कि वो ‘अंग्रेजी’ शराब बेचते है। बहरहाल, इस पोस्टर पर स्थानीय स्टूडेंट्स और अभिभावकों ने आपत्ति जताई है।
मामला तूल पकड़ने के बाद जिला कलेक्टर ने कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भव्या मित्तल ने आबकारी विभाग से दुकान वाले पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही, उस पोस्टर को हटाने का निर्देश भी जारी किया है।