भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की शिवराज सरकार की चौतरफा फजीहत हो रही है। इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को संरक्षण देना बंद करें।



कमलनाथ ने बयान जारी कर कहा, 'आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे।'





कमलनाथ ने आगे कहा, 'यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।'



आदिवासी पर पेशाब करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि आरोपी की कोई पार्टी नहीं होती। हालांकि, कांग्रेस ने पूछा है कि क्या इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई होगी? मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण होगा तो बुलडोजर चलेगा। कांग्रेस के हिसाब से बुलडोजर नहीं चलता, कानून के हिसाब से बुलडोजर चलेगा।