सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के मैनाई गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना हो गई। यहां 32 वर्षीय रचना और उसके दो मासूम बेटों ऋषभ (5) व राम (2) के शव फंदे पर लटके मिले। घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति राजेश लोधी और जेठ ब्रजेश खेत से सिंचाई कर घर लौटे। कमरे में घुसते ही रचना और दोनों बच्चों के शव अलग-अलग फंदों पर लटके दिखाई दिए। इसके बाद तत्काल रस्सियां काटकर तीनों को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
परिवार के अनुसार, रात करीब पौने 10 बजे दोनों भाई खेत से लौटे और अपने-अपने कमरों में जा रहे थे। तभी राजेश के चीखने की आवाज आई और पर सभी दौड़कर पहुंचे। इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे यहां यह सवाल खड़ा हो रहा है कि मामला आत्महत्या है या तीनों की हत्या हुई है। परिवार के अन्य सदस्य घटना के समय अपने-अपने कमरों में सो रहे थे जबकि पिता खेत पर बने मकान में रहते हैं।
यह भी पढ़ें:क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित
रचना का पति राजेश तीन भाइयों में सबसे छोटा है। बड़े भाई देवेंद्र की मौत हो चुकी है और उनकी पत्नी-बच्चे परिवार के साथ रहते हैं। जेठ ब्रजेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही रहते हैं। घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में मातम पसर गया है। किसी ने यह अंदाजा नहीं लगाया था कि रचना ऐसा कदम उठा सकती है।
सूचना पर रहली थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने कमरे, फंदों, फर्श और अन्य स्थानों से साक्ष्य एकत्र किए हैं। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार, हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस परिवार और ग्रामीणों से बयान ले हैं तथा घटनास्थल की परिस्थितियों की बारीकी से जांच भी कर रही है।
यह भी पढ़ें:कनाडा के टोरंटो में 20 वर्षीय भारतीय छात्र की हत्या, यूनिवर्सिटी कैंपस में मारी गोली