भोपाल। मध्य प्रदेश में तुर्की की एक कंपनी को लेकर विवाद छिड़ गया है। यह वही कंपनी है, जिसके ड्रोन से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था। कंपनी का नाम असिस गार्ड है। तुर्की की इस कंपनी को इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल में ठेका मिला हुआ है। यह जानकारी सामने आने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कंपनी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाई जाती है, तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
दरअसल, भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में 'असिस गार्ड' नामक कंपनी ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट्स लगा रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस कंपनी को लेकर अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि अगर यह कंपनी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाई जाती है, तो इसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
यह भी पढे़ं: अमेरिका ने भारत द्वारा भेजे आमों की 15 खेप वापस लौटाई, एक्सपोर्टर्स को करोड़ों का नुकसान
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'राष्ट्र सर्वोपरि...भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं। हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है। तुर्किये की कंपनी "असिस गार्ड", जो ड्रोन निर्माण में संलग्न है, उस पर आरोप है कि उसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए।'
विजयवर्गीय ने आगे लिखा, 'गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी असिस वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली के कार्य हेतु अनुबंधित है। इस संदर्भ में अधिकारियों को तथ्यों की गहन एवं निष्पक्ष जाँच के निर्देश दिए हैं। यदि यह पाया जाता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारतविरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।'
बता दें कि तुर्की की कंपनी असिस गार्ड ड्रोन सहित कई तरह के उपकरण बनाती है। ये बॉर्डर पर सुरक्षा के काम भी आते हैं। ASİSGUARD रक्षा उद्योग के क्षेत्र में तकनीकी आवश्यकताओं के समाधान विकसित करने के लिए रोटरी विंग सशस्त्र/निरस्त्र ड्रोन सिस्टम, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल विजन और सीमा सुरक्षा प्रणाली और सैन्य वाहन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम विकसित करती है। पाकिस्तानी सेना ने 9 और 10 मई को भारत पर तुर्की निर्मित 'सोंगर' सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किया था। केंद्र सरकार ने भी कहा था कि यह अंकारा स्थित रक्षा कंपनी असीसगार्ड द्वारा विकसित सोंगर ड्रोन है।