राजगढ़। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल है। मृतकों में पति राजू सेन, पत्नी कृष्णा बाई और बेटा शामिल है, बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना खिलचीपुर के मेहराजपूरा गांव का है। जहां राजू सेन अपने खेत पर सोयाबीन निकालने के लिए अपनी पत्नी और बेटे-बेटी के साथ खेत पर गए थे। उस दौरान बारिश शुरू हो गई, बारिश से बचने के लिए परिवार एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गया, तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे राजू सेन, उसकी पत्नी कृष्णा बाई और बेटे ब्रज की मौके पर मौत, वहीं उसकी बेटी पिंकी घायल है।

राजगढ़ जिले में गुरुवार को अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। यहां खिलचीपुर में दोपहर के समय गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे खेतों में रखी किसानों की फसलें भीग गई। अब किसानों को फसलों में नुकसान होने की आशंका सता रही है। क्योंकि जिले में अधिकांश किसानों की फसल कटाई के बाद खेतों में पड़ी हुई है। ऐसे में आज हुई बारिश से फसल में नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है।