गुना| उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मध्य प्रदेश के गुना जिले से तीर्थ यात्रा पर आए तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं की गाड़ी हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रही थी और मन्नत ढाबे के पास सामने से तेज रफ्तार में ओवरटेक करता हुआ एक डंपर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

गाड़ी चला रहे सूरज ने बताया कि वे सभी कुंभराज (गुना) के रहने वाले हैं और बीते कुछ दिनों से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा पर थे। हरिद्वार में अंतिम पड़ाव पर गंगा स्नान करने के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मौके पर ही पवन (30), उनकी पत्नी रुक्मणि (28) और हरिनारायण (55) की मौत हो गई। जबकि लक्ष्मण, रेखा, निरंजन, विमला, दशरथ, रचना और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

घायलों और मृतकों के परिजन एक ही परिवार के हैं। हादसे की खबर मिलते ही गुना से कुछ परिजन सहारनपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।