उज्जैन। मध्य प्रदेश के दर्जनों जिलों में बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई है। उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के नारायणा बलौदा खाल गांव में बनी पुलिया से एक बोलरो बह गई। वाहन बरसाती नाले के चपेट में आ गया था।



रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप में सवार यात्री जिले के झारड़ा के ही पास पिपलियाधुमा गांव के थे। बताया जा रहा है कि अचानक पुलिया पर बोलेरो बंद हो गई। ड्राइवर गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश में लगा हुआ था कि नाले में उफान आने लगा, देखते ही देखते कुछ ही देर में बोलेरो पानी की धार की दिशा में बहती चली गई।





सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बोलेरो गाड़ी को उफनते नाले में बहते हुए देखा जा सकता है। पानी का बहाव इतना तेज था कि इतनी भारी होने के बावजूद भी गाड़ी किसी कागज-पत्ते की तरह बहती चली गई। 



बता दें कि मौसम विभाग ने भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, गुना, नरसिंहपुर, छिंडवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और सागर में भी भारी बारिश की अनुमान जताया है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।