पटना। बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सियासत और भी गर्म हो गई है। बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक मतदान हुआ है, जिसने बदलाव का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य से लोगों ने सरकार के खिलाफ वोट किया है और इस बार बदलाव तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले फीडबैक बेहद सकारात्मक रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, 'आप कह सकते हैं कि 1995 के चुनाव के फीडबैक से भी अच्छा फीडबैक इस बार मिला है। सभी जगह से पॉजिटिव सूचना है। सभी लोगों ने भारी मतदान कर सरकार के खिलाफ वोट दिया है।' तेजस्वी ने कहा कि चाहे कहीं भी देखें If और But की कोई गुंजाइश नहीं है।

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नतीजों के बाद स्पष्ट बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने भरोसे के साथ कहा, '14 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 18 नवंबर को शपथग्रहण समारोह होगा।' उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि यह जीत जनता के सहयोग और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा होगी।

तेजस्वी ने NDA पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के बाद BJP और NDA खेमे में तनाव और बौखलाहट साफ दिख रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और NDA को पसीने छूट रहे हैं। मतदान के दौरान जो भारी भीड़ दिखी, लंबी कतार दिखी… उससे साफ है कि जनता परिवर्तन के पक्ष में है।

तेजस्वी यादव ने एग्ज़िट पोल को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'हम गलतफहमी में नहीं रहते। यह सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए है। चुनाव में लगे अधिकारी के दवाब में जो यह सर्वे है वो लाया गया गया है।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई इनसे पूछे इनका सैंपल साइज क्या है? तो कोई नहीं बताएगा। PMO से लिखकर आता है कि किस चैनल को क्या दिखाना है। अमित शाह जी लिखकर भेजते हैं… और वही चैनल वाले दिखाते हैं।'

तेजस्वी ने कहा कि जो चैनल एग्जिट पोल दिखा रहे हैं यह वही मीडिया है जो पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची और लाहौर को कब्ज़ा लिए थे। तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि इनके एग्जिट पोल ने तो अभिनेता धर्मेंद्र जी को भी मार दिया था। गजब की पत्रकारिता है। तेजस्वी ने कहा कि इस बार 2020 की तुलना में बिहार में 72 लाख अधिक मत पड़े हैं और यह वोट 'परिवर्तन के पक्ष' में पड़े हैं। तेजस्वी ने कहा, प्रदेश में 72 लाख लोगों ने नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं बल्कि बिहार में बदलाव लाने और सरकार बदलने के लिए मतदान किया है। उन्होंने दोहराया कि लोगों ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है और हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे।