भोपाल| मध्य प्रदेश में एक साथ चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक टर्फ जिसकी वजह से प्रदेशभर में मौसम बदला हुआ है। लगातार बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी है और यह सिलसिला 11 मई तक बना रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को भी पश्चिमी हिस्सों—खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ में ओले गिर सकते हैं, जबकि इंदौर और जबलपुर समेत 22 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले कुछ दिनों में भी प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। कई जिलों में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को इंदौर का तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पचमढ़ी (29.8 डिग्री) से भी कम था। इस दिन किसी भी शहर में तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया। सबसे ज्यादा तापमान नरसिंहपुर में 39.6 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन अभ्यास के तहत देशभर में मॉक ड्रिल शुरू, भोपाल-जबलपुर में मॉल में आग बुझाने की हुई एक्सरसाइज
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेशभर में मौसम असामान्य बना हुआ है और अगले चार दिन तक कई जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं। 8 मई से 11 मई तक इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली समेत लगभग सभी संभागों के जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है।