भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ओर सरकार 29 हजार से ज्यादा पेड़ काटने के तैयारी में है। वहीं, इंदौर में बढ़ते तापमान को लेकर अब देश के सबसे बड़ी प्लांटेशन ड्राइव होने का दावा किया जा रहा है। पौधरोपण को लेकर शासन का डबल स्टैंड हैरान करने वाला है। बता दें कि सात साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक दिन में साढ़े 6 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का दावा कर चुके हैं।
इंदौर में होने वाले 51 लाख पौधारोपण के कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन में शहर की सभी संस्थाएं भागीदारी तो करेंगी हीं, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को इंदौर आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव पौधारोपण के इस कार्यक्रम की लांचिंग करेंगे। 51 लाख पौधे कहां लगाए जाएंगे, इसके लिए जमीन चिन्हित भी की जा रही है।
दावा किया जा रहा है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित इस प्लांटेशन ड्राइव में तीन से चार घंटे में 51 लाख पौधा रोपण कर इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान नर्मदा नदी के बेसिन से जुड़े 24 जिलों में एक दिन 6 करोड़ 63 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया था।
उधर, भोपाल में मंत्री-विधायकों के बंगलों के लिए 29 हजार से ज्यादा पेड़ काटने के तैयारी है। शिवाजी नगर और तुलसी नगर इलाके में ये पेड़ लगे हैं। तुलसी नगर और शिवाजी नगर की 297 एकड़ जमीन पर 2378 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। इसके तहत यहां मंत्रियों के लिए 30 बंगले, 16 फ्लैट व 230 विधायकों के लिए फ्लैट बनाए बनाए जाने हैं। साथ ही अधिकारियों के बंगले भी बनने हैं। इसके लिए दोनों जगहों पर 29 हजार पेड़ों को काटा जाना है।
इस प्लान के विरोध में भोपाल की महिलाओं ने चिपको आंदोलन शुरू कर दिया है। बावजूद सरकार द्वारा फिलहाल इस संबंध ने कोई निर्णय नहीं लिया गया है।