भोपाल। मध्यप्रदेश में 23 से 27 अप्रैल तक फिर झमाझम बरसात होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 से 27 अप्रैल तक पूरे मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार दोपहर बैतूल जिले के आसपास क्षेत्रों में मध्यम आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। जबकि ग्वालियर, उत्तरी पन्ना, सतना और छिंदवाड़ा जिले में वर्षा और बिजली के साथ आंधी चलने की आशंका जताई है। 

मौसम केंद्र के अनुसार 24 अप्रैल की सुबह आठ बजे तक भोपाल, सीहोर, सिंगरौली, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि और वर्षा हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी वहीं तापमान 24 से 37 सेंटीग्रेड तक रह सकता है। 

मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, भोपाल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा और पांर्ढुना जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।