बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चलेगी। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। इस बीच राजद ने चुनाव आयोद पर महागठबंधन समर्थित बूथों पर जानबूझकर वोटिंग धीमी करवाने का आरोप लगाया है। जबकि, लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। जबकि, सुबह 9 बजे तक औसतन 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। सहरसा में सबसे अधिक 15.27 फीसदी और नालंदा में सबसे कम 11.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। मधेपुरा में 13.74%, मुजफ्फरपुर में 14.38%, वैशाली में 14.30%, बेगूसराय में 14.60% और गोपालगंज में 13.97% वोटिंग हुई।

यह भी पढ़ें:MP: SIR से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, वोटर लिस्ट बनाने में जुटे 15 हजार शिक्षक

वोटिंग के बीच कई जिलों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी आई हैं। आरा, दरभंगा, लखीसराय और वैशाली के कई बूथों पर मशीनों की गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। आरा के बूथ 137, दरभंगा के 132 और 153, लखीसराय के बूथ 3 और 45 और वैशाली के लालगंज क्षेत्र के बूथ 335 पर ईवीएम खराबी से मतदान रुका रहा। चुनाव अधिकारी मशीनें बदलने और दुरुस्त करने में जुटे रहे।

लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग की खबर पर प्रशासन अलर्ट हो गया। हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव स्थित बूथ संख्या 404 और 405 पर विवाद की सूचना के बाद SP अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके में फ्लैग मार्च कराया। हालांकि, बाद में SP ने किसी भी बूथ कैप्चरिंग की पुष्टि नहीं की।

यह भी पढ़ें:MP हाईकोर्ट ने शहडोल कलेक्टर पर लगाया 2 लाख का जुर्माना, अदालत को गुमराह करने का है आरोप

इस बीच राजद (RJD) ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों पर प्रशासन की ओर से महागठबंधन समर्थित मतदाताओं वाले इलाकों में जानबूझकर धीमी वोटिंग करवाई जा रही है। पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्षता बनाए रखने और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए एनडीए और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।” 

कई जगहों पर मतदाताओं द्वारा मतदान के बहिष्कार की खबरें भी आई हैं। दरभंगा के हायाघाट विधानसभा के पिपरौलिया गांव और मुजफ्फरपुर के गायघाट के तीन बूथों पर लोगों ने सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर वोट डालने से इनकार किया। इस चरण की 121 सीटों में से 104 पर सीधा मुकाबला है। जबकि, 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया को टाटा की ओर बड़ी सौगात, सभी खिलाड़ियों को मिलेगी नई Tata Sierra SUV

संवेदनशील सीटों जैसे सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित किया गया है। फतुहा के बूथ 254 पर पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल भेजा गया। वहीं, बिहारशरीफ में मतदान के दौरान चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को पर्ची बांटने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया।