मुंबई स्थित आईएनएस आंग्रे में 20 नौसैनिक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। आईएनएस आंग्रे युद्धपोत पर 7 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था। नौसेना के अधिकारी ने बताया कि इस संक्रमित सैनिक के संपर्क में आए अन्ये सभी लोगों की जांच की गई थी, जिसमें अब कुल 21 सैनिक पॉजिटिव पाए गए हैं। अमेरिका में भी नौसेना कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है। ऐसे में भारतीय सेना के लिए यह खतरे की घंटी है।

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के लिए इलाज करा रहे नौसेना के 21 कर्मी पश्चिम नौसैन्य कमान की साजोसामान संबंधी शाखा का हिस्सा हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी नौसैन्य केंद्रों पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं। अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि संक्रमित नौसैनिक ड्यूटी या फिर अन्य कामों से किन-किन जगहों पर गए थे।

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि युद्धपोत और सबमरीन को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त रखना बहुत अहम है ताकि नौसेना हर वक्त लड़ाई के लिए तैयार रहे। सशस्त्रम बलों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई सुरक्षात्म कदम उठाए हैं।