कोलकाता। अपने स्वाभाविक और संजीदा अभिनय से देश ही नहीं दुनिया भर में करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले महान अभिनेता सौमित्र चटर्जी नहीं रहे। 85 साल की उम्र में आज कोलकाता में उनका निधन हो गया।  दुनिया के महानतम फिल्मकारों में शामिल सत्यजीत राय के पसंदीदा अभिनेता सौमित्र चटर्जी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। सत्यजीत राय की कालजयी फिल्म 'अपूर संसार' समेत 14 फिल्मों को सौमित्र चटर्जी ने अपने अभिनय से नई ऊंचाई पर पहुंचाया था।

सौमित्र चटर्जी को अक्टूबर की शुरूआत में कोरोना इंफेक्शन हो गया था। सेहत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो सका। दोपहर करीब सवा बारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फौरन अस्पताल पहुंचीं।

हालत में नहीं हो रहा था सुधार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 48 घंटे से उनकी हालत काफी खराब थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। डॉक्टरों का कहना था कि उनके न्यूरो सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था। समस्या का पता लगाने के लिए उनके ब्रेन का सीटी स्कैन और ईईजी भी किया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सत्यजीत रे की फिल्म से की करियर की शुरूआत

सौमित्र चटर्जी ने सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपूर संसार’ से करियर की शुरूआत की थी। ऑस्कर विजेता सत्यजीत रे के साथ उन्होंने कुल 14 फिल्में की। जिसमें रे की अभिजन, चारुलता, घरे बाहिरे जैसी महान फिल्में शामिल हैं। 1959 से लेकर 1990 तक सौमित्र चटर्जी ने सत्यजीत रे के साथ काम किया।

दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित

सौमित्र दा को 2012 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। 2004 में उन्हें पद्म भूषण मिला। वे दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित हुए। 1998 में सौमित्र चटर्जी को साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला था।