लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम तेजी से जारी है । इसके लिए भारत सरकार 'वंदे भारत मिशन' चला रही है। इसके पहले दिन दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स से भारत के 363 प्रवासी नागरिक केरल पहुंचे। दुबई से आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोझिकोड इंटरनैशनल एयरपोर्ट और दूसरी फ्लाइट कोचिन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरी। यूएई से एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से 177 भारतीयों को केरल  के कोच्चि लाया गया। इनमें 11 गर्भवती महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर आईएक्स 344 दुबई से कोझीकोड 181 यात्रियों को लेकर करीब 10.45 मिनट पर पहुंची। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। 181 में से 5 लोगों को थर्मल स्‍केनिंग के बाद जिला अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।सिंगापुर के लिए एयर इंडिया की पहली फ्लाइट रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई। इसमें एक यात्री सवार था।





 



सरकार ने मार्च के अंतिम सप्ताह से सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों के आने पर रोक  लगा दी थी, जिसके चलते कई नौकरी-पेशा वाले लोग और छात्र फंसे हुए थे। आपको बता दें कि 7 से 13 मई तक विभिन्न देशों से 64 उड़ानों के ज़रिए विदेशों में फंसे 14,800 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा।