भोपाल। पुष्पा नगर स्थित पातरा नाले में मंगलवार दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली। नाले में लाश मिलने से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 64 वर्षीय सईद रशीदी के रूप में हुई है। मृतक के बेटे के मुताबिक, पिता ने काजीकैंप के एक युवक से 2000 रुपए उधार लिए थे। इसके बाद वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे।

यह भी पढ़ें:बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन का निधन

मृतक के बेटे नासिर खान ने बताया कि उनके पिता प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और उनके किसी से रंजिश नहीं थी। बीते 17 अक्टूबर को उन्होंने अपनी बाइक से काजीकैंप जाकर शाम के समय आमिर कबाब नामक युवक से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पिता लौटते नहीं दिखे। रातभर ना लौटने पर 18 अक्टूबर को परिजनों ने हनुमानगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अब शव मिलने के बाद अशोका गार्डन थाना पुलिस ने हत्या का मर्ग कायम कर केस दर्ज किया है।

बेटे ने बताया कि पिता का कई लोगों से लेन-देन था। उन्होंने आरोप लगाया है कि पैसे न लौटाने के चलते इन्हीं व्यक्तियों ने उनकी हत्या की और शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया। शव का मेडिकल चेक अप गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी में परिजनों की मौजूदगी में कराया गया। शव के गले पर धारदार हथियार के निशान और सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें पाई गई हैं।

यह भी पढ़ें:MP: खंडवा में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, दिवाली के अगले दिन नशे में धुत आरोपी ने की दरिंदगी

घटना की सूचना नाले के पास रहने वाले राहगीर आदिल खान ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि नाले के आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं है इसलिए शव फेंकने वाले की पहचान करने में पुलिस को परेशानी हो रही है। अशोका गार्डन थाना पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और परिजनों का कहना है कि यदि असली दोषी पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:MP में देसी कार्बाइड गन का कहर: तीन दिनों में 122 लोगों की आँखें प्रभावित, स्थायी अंधेपन का खतरा